डेली संवाद, जालंधर
महका पत्थर नहीं हैं ,ये हमारे दिल की आवाज़ है । रूप बदला है हमने इनका हमें खुद पर नाका है।। इन पंक्तियों के साथ नन्हें मुन्नों को प्रोत्साहित करते हुए डिप्स अर्बन एस्टेट तथा करोलबाग में क्रिएटिव पैब्बल गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दोनो स्कूलों की प्रिंसीपल नीलू बावा तथा प्रिंसीपल सर्वेश दयोल ने की। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में प्री-विंग एडवाईज़र मोनिका मेहता उपस्थित हुए।
प्री.विंग के विद्यार्थियों ने छोटे तथा मध्यम आकार के पत्थरों पर अध्यापकों की सहायता से रंग कर उन्हें विभिन्न प्रकार से सजाया। इस गतिविधि में टाइनी-टाट्स ने अलग-अलग रंगों का प्रयोग करते हुए पत्थरों पर फनी फेसिका, टर्टल, मॉन्सट्रका, मिनियन्स, काऊँटिंग, कार, कीवी, पेपर वेट, आदि की आकृति देते हुए मोतियों , स्पार्कल, तथा नगों आदि से सजा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उदेश्य यही था कि बच्चों में क्रिएटिविटि लाते हुए उनकी सृजन क्षमताओ को उभारा जा सके। इस अवसर पर दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार की गतिविधिया विद्यार्थियों की सोच तथा उनके मन के रंगों को एक नया आकार प्रदान करती है जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होती हैं। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाप भी उपस्थित था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें