डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सीजेआर तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल मेंं गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बहुत सी गतिविधियां करवाई गईं। बच्चों ने न केवल स्वच्छता का वादा किया बल्कि शपथ भी ली कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देंगे एवं अपने अभिभावकों को भी प्रोत्साहित करेंंगे।
ईको क्लब के बच्चों ने पेपर-बैग तैयार किए। आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। बच्चों ने रैली निकालकर अपने आसपास गिरा प्लास्टिक भी उठाया तथा लोगोंं को जागरूक किया कि वातावरण के लिए यह किस तरह हानिकारक है। इनोसैंट हाट्र्स के सभी स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे स्टील के टिफिन तथा पानी पीने के लिए स्टील की बोतल का उपयोग करें।
इनोकिड्स के नन्हे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक पहनकर आए। गांधी जी का चरित्र निभाते हुए बच्चों ने कोरियोग्राफी द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापिकाओं ने बच्चों को गांधी जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत रखना व अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है। विद्यालय का परिसर ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ के गीत से गूंज उठा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।