डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) मेंं ‘टीचर्स डे’ बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। नन्हेंं बच्चे अपने हाथों से सुंदर कार्डस बनाकर लाए व स्कूल मेंं अपनी टीचर्स को दिए।
इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महान शिक्षाविद, दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई। बच्चे अपनी टीचर्स जैसे परिधान पहने सबको मंत्रमुग्ध कर रहे थे। उन्होंने अपनी टीचर्स की प्रशंसा करते हुए कविताएं सुनाईं।
उन्होंने अपनी टीचर्स को फूल देकर व बैज लगाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। इनोकिड्स के इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बताया कि आज बच्चे सुबह से ही उत्साहित थे। उन्होंने छोटे बच्चों को समझाया कि उन्हेंं अपने अध्यापकों की बात को ध्यान से सुनना चाहिए। बच्चोंं ने अपने अध्यापकोंं के साथ गेम्स खेलते हुए बेहद अच्छा वक्त बिताया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।