ज़ोनल पी.एस.ई.बी टूर्नामैंट के विभिन्न खेलों में डिप्स का बोल बाला
डेली संवाद, जालंधर
यूँ ही नही मिलती खिलाडिय़ों को मंजिल एक जनून सा खेल में दिखाना पड़ता है। उसी जनून को दिखा कर डिप्स के डिप्सीयन आए दिन खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित अपने साथ-साथ संस्थान का नाम भी रौशन कर रहें है। यह शब्द डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने खिलचीयां में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जोनल स्तरीय टूर्नामैंट दौरान डिप्स के विजेता विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहें।
27 से 30 अगस्त तक चले इस जोनल स्तरीय खेलों में डिप्स रईयां के खिलाडिय़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत का लोहा मनवाया। इन खेलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को सम्मिलत किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 400 से विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में डिप्स रईया के अंडर 14 लडक़ों की टीम के वंश, समीर, इशान तथा परमीत ने तथा अंडर 19 वालीबॉल टीम के छात्रों सिमरनप्रीत सिंह, गुरलीन सिंह, जसकरन सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरूगोरख सिंह, सुखवंत सिंह, राजनदीप, साहिलप्रीत सिंह ने अपने खेल को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई और शुभकामनएं दी
इसी खेल के अंडर 17 की टीम के भावुख, अमनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, मनरूप सिंह खुशप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रयिोगिता दौरान बैडमिंटन में लड़कियों की अंडर 19 की हरप्रीत कौर, सनरीत कौर, दीक्षा तथा मेहकप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान तथा अंडर 14 की गुरनाका कौर, सनप्रीत कौर, परमीता तथा जैसमीन ने व अंडर 17 की आशु, प्रवाज़बीर कौर, खुशी तथा आंचलप्रीत कौर ने अपने खेल कौशल को दिखाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अपने इस अप्रतीम प्रदर्शन पर सभी विजेताओं को जि़ला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। सभी विजेताओं को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, सी.इ.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल के प्रिंसीपल जगबीर सिंह ने बधाई दी तथा उन्हें शुभकामनएं दी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।