डेली संवाद, जालंधर
डिप्स के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें है तथा भविष्य में भी करते रहेंगे। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण डिप्सीयंस ने गत दिनों हुई पंजाब खेल प्रतियोगिताओं में भी दिया तथा 22 अगस्त को फगवाड़ा में आयोजित वीडियों मेंकिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए भी दिया हैं।
यह शब्द डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहे। गत दिवस फगवाड़ा के कैंब्रिज इंटरनैश्नल स्कूल में सहोदया वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 के लगभग स्कूलों ने तथा हर स्कूल में से दो विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस दौरान ऑनलाइन एट्री करने वाले 15 स्कूलों को ही प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। जिसमें डिप्स स्कूल अर्ब एस्टेट फेज-1 की छात्रा मनरीन तथा दिव्यांशु ने च्च्स्माल थिंग्स इन लाईफ मेक बिग डिफ्रैंसज्ज विषय पर वीडियोग्राफी प्रस्तुत करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में इससे अधिक शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।