डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन में आठवीं कक्षा मेें पढऩे वाले छात्र विभोर अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप मेंं सब जूनियर अंडर-12- 13 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सर्वप्रथम कोलकाता में आयोजित पांचवीं इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप-2019 में 12 वर्ष तथा 50 किग्रा मेंं कड़े परिश्रम से स्वर्ण पदक जीता।
यह प्रतियोगिता आल इंडिया शैशंकाई शीटो-रयू-कराटे दी-फैडरेशन द्वारा आयोजित की गई जोकि गर्वनमैंट आफ इंडिया तथा बंगाल ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा पहचानी जाती है। दूसरा स्वर्ण पदक विभोर ने दिल्ली में आयोजित इंडीपैंड्स कप इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप में जीता जोकि ‘सीको-काई-कराटे इंटरनैशनल, इंडिया’ तथा ‘भारत कराटे अकादमी’ द्वारा आयोजित की गई थी।
विभिन्न देशों से आए हुए खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विभोर अग्रवाल ने इसमें भी अंडर-१२-१३ वर्ग मेें स्वर्ण पदक जीता। विभोर की इस शानदार सफलता पर मैनेजमैंट ने विभोर अग्रवाल के कोच हरप्रीत सिंह तथा एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज को बधाई दी।
विभोर विद्यालय की कराटे टीम का खिलाड़ी भी है तथा विद्यालय के लिए पदक जीत चुका है। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल तथा वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने विभोर की इस जीत पर उसे बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।