डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन माडल टाऊन, लोहरां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में बच्चों को डाक्टर पूजा कपूर तथा डाक्टर ललित ने मानसून में स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा ओ.आर.एस. (ओरल रीहाईडे्रशन सोल्यूशन) बनाना भी सिखाया।
उन्होंने बच्चों को समझाया कि रीहाइड्रेशन का स्वास्थ्य पर क्या असर होता है तथा यह कैसे देखा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को यह समस्या हो रही है एवं घर में जल्दी से जल्दी हम ओ.आर.एस. कैसे तैयार कर सकते हैं ताकि डाक्टर के पास पहुंचने से पहले रोगी के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।
बच्चों ने डाक्टर पूजा कपूर से इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब उन्होंने बच्चों को देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। डाक्टर ललित ने भी बच्चों को समझाया कि यह मौसम बच्चों के लिए जितनी मस्ती लेकर आता है उतनी ही समस्याएं भी लेकर आता है अत: बच्चों को खान-पान संबंधी विशेष ध्यान देना चाहिए।
बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए न केवल शैक्षणिक अपितु मैडीकल सैमीनार भी समय-समय पर करवाए जाते हैं ताकि उनको स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या के लिए पहले ही जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर डाक्टर पूजा कपूर तथा डाक्टर ललित को ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के सीनियर इंचार्ज प्रोफैसर सतीश शर्मा, वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया ने सम्मानित किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।