डिप्स विद्यार्थी शहीद ऊधम सिंह के आगे नतमस्तक हुए
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में शहीद ऊधम सिंह की शहादत को समर्पित एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को ऊधम सिंह जी शहीदी दिवस के बाबात ज्ञान प्रदान किया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया।
इस नाटक के द्वारा बच्चों ने शहीद ऊधम सिंह के जीवन के विभिन्न पहलूओं तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत सोच के बारे में बताया कि किस प्रकार किताबों के शौकीन देश के सिपाही को जब मां भारती ने पुकारा तो जान की परवाह किए बिना देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने के लिए तत्पर हो गए।
इस अवसर पर समस्त डिप्स चेन के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने अपने संदेश में कहा कि देश को स्वच्छ रखना, देश के काम आना तथा खुद को देश सेवा के लिए, लोगों की भलाई के लिए योग्य बनाना ही आज के समय की सबसे बड़ी देशभक्ति है।
उन्होंने कहा कि देश के काम आना ही देश भक्ति के सही मायने है। जब विद्यार्थी अपनी क्षमता अनुसार पढ़ेंगे, अच्छे अंक प्राप्त कर सभ्य नागरिक बनेगें तो यकीनन देश तरक्की के नए आयाम छुएगा। उन्होंने ड़िप्स चेन के प्रधानाचायों को हर संभव प्रयास द्वारा विद्यार्थियों में देश भक्ति का जकावा भरने का आहवान किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।