डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हार्टस के इनोकिड्स के प्री-प्राइमरी विंग ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड में बच्चों ने वैजी-डे मनाया तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न सब्किायों तथा रंगों के आकार के अनुसार कपड़े पहने।
अध्यापिकाओं ने बच्चों को सब्जियों के महत्त्व के बारे बताया तथा प्रतिदिन अपने खाने में सब्जियां शामिल करने के लिए प्रेरित किया। छोटे बच्चों के लिए ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य उन्हें पौष्टिक भोजन की जानकारी देना तथा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करना है। इस गतिविधि द्वारा बच्चों ने रंगों की पहचान करनी भी सीखी। इस गतिविधि को रोचक बनाने के लिए अध्यापिकाओं ने कड़ी मेहनत की तथा इसे मनोरंजक शैली में प्रस्तुत किया।
https://youtu.be/k7K7ZHl4cW0
इस अवसर पर इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), पूजा राणा (रॉयल व्र्लड), नीतिका कपूर (सी.जे.आर) ने बताया कि बच्चों को जंक-फूड से दूर करने के लिए एवम उसके बुरे प्रभावों की जानकारी देने के लिए उन्हें हरी सब्जियों का महत्त्व अत्यंत रोचक ढंग से समझाया जाता है। बच्चों ने वायदा किया कि वे अपने टिफिन में प्रतिदिन सब्जी भी लेकर आएंगे तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।