डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल भोगपुर के गुरजोत तथा रूपिंदर ने सहोदया मॉडल में किंग प्रतियोगिता में शानदार मॉडल को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज ब्रिटिश ओलिविया स्कूल जालंधर में सहोदया साईंस वकिंग मॉडल में किंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहोदया से संबंधित 25 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी नवीन सोच का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में डिप्स भोगपुर के गुरजोत सिंह तथा रूपिंदर सिंह ने वर्किंग मॉडल ब्रेनी वाटर टैंक को प्रदर्शित करते हुए अपनी आगामी सोच से सभी को साक्षात्कार करवाया। छात्रों की इस सोच तथा मॉडल की प्रस्तुति पर उन्हें प्रथम स्थान सहित मैडल तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
जिक्रयोग है कि इस मॉडल में विद्यार्थियों ने दिखाया कि घरों में पानी की टंकी भर जाने पर जो पानी ओवरफ्लो होता है उसे पानी तथा बिजली दोनो व्यर्थ होते है। इस पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए एसमें एक ऐसा यंत्र लगाया लगाया गया जिससे पानी की टंकी भर जाने पर मोटर का बटन स्वयं ही बंद हो जाएगा।
विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने बधाई दी तथा कहा कि इसी प्रकार वह भविष्य में भी अपनी सोच को प्रदर्शित करते रहें।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…