डेली संवाद, जालंधर
नृत्य हर किसी के जीवन में खुशी लेकर आता है खास तौर पर अगर बच्चों की बात करें तो उनका नृत्य तो सबको हंसने के लिए विवश कर देता है। इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल मेहता चौक में गोल्डन कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गोल्डन मीट का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्स चेन की वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर तथा विशेष अतिथि के रूप में डिप्स चेन की चीफ एडवाइजर डा. जसमीत कौर उपस्थित हुए। मीट का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलति करते हुए श्री गणेण वंदना के साथ किया गया।
इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?
कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों ने तारे ज़मीन पर, हम पंछी इक गगन के, हम बच्चे हैं मन के सच्चे है पर डांस प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। प्रथम से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सांग पेश किया, जिसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अभिभावकों को देश में चल रही राजनैतिक दांवपेच तथा घोटालों से अवगत करवाते हुए नाटक का मंचन किया गया।
नाटक का मंचन किया
जिसमें यह दिखाया गया कि नेता अपनी चिकनी बातों से जनता को किस प्रकार भ्रमित कर अपनी जेबे भरते है तथा देश को विकास से हटाते हुए पतन की ओर ले जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र टाईनी टाट्स द्वारा प्रस्तुत टाईनी शो रहा । जिसमें उन्होंने विभिन्न रूप जैसे वार्वी डॉल, करगोश, परी, शेर, स्पाईडर मैन, सूपर मैन, रानी, अंग्रेजी जेलर, फैजी, पुलिस मैन आदि का रूप धारण कर विभिन्न गीतों के मैडले पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस दौरान सारा साल शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र में बेहरतीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नया जोश भरते है तथा उनके संस्थान का यही प्रयास रहेगा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…